manishnips.blogspost.com

Facebook account को secure कैसे करें – Facebook ID को strong कैसे करें, How to secure facebook account

Facebook account को secure कैसे करें – Facebook ID को strong कैसे करें

                                          written by : Manish Gupta


Facebook account को secure रखना बहुत ही जरुरी है क्योंकि आज के दिन में आपके दुश्मन आपको गिराने के लिए आपके Facebook account का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं| इसलिए आप हमेशा अपने सभी username और password को secure रखने की कोशिश करें और साथ ही साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी online username और password secure रखने के टिप्स बताएं|

Facebook account को secure कैसे करें? आज के दिन में लगभग हर कोई Facebook का इस्तेमाल करता है| अभी 20 वीं सदी में Facebook सबसे बड़ा social media प्लेटफार्म बन चूका है| यह प्लेटफार्म किसी के लिए timepass है तो किसी के लिए बहुत ही काम की चीज जैसे की अगर आप कहीं जा रहे हैं और अपनी गाड़ी आने का इंतज़ार कर रहे हैं और अगर आप अकेले हैं तो आपके time pass के लिए सबसे best option Facebook होता है| आप इस प्लेटफार्म पर अपने ढेर सारे दोस्तों से मिलते हैं और बाते करते हैं|
अगर आप एक businessman हैं तो और अगर आप अपने business को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए आज के दिन में Facebook सबसे best option है यहाँ पर आप अपने business से related advertisement करवा सकते हैं और यह Online advertisement के क्षेत्र में सबसे सस्ता और best option है|
आज के दिन में online  कुछ भी सिक्योर नहीं है लेकिन मै आज कुछ आपको tips दुगा जिसके थ्रू आप कुछ हद तक फेसबुक को सिक्योर कर सकते है | 

Facebook account को secure कैसे करें – Facebook ID को strong कैसे बनायें?

Facebook account को secure रखने के लिए आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी जो की हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे| बहुत सारे लोग सोचते हैं की Facebook को कोई भी आसानी से हैक कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं है जब तक आपकी तरफ से कोई गलती न हो तब तक आपका account unsecured नहीं होगा|
Facebook security पर बहुत ज्यादा ध्यान देता है और वो हमेशा अपने users को ये भी चेतावनी देता है की आप भी अपने तरफ से अपने account को secure रखें| चलिए जानते हैं की Facebook account को secure कैसे कर सकते हैं?

किसी भी unknown third party website पर अपना Facebook ID share ना करें

कई बार हम नए नए website पर जाते हैं जहाँ पर Facebook से login करने के लिए कहा जाता है| आज के समय में हमें हर काम online करना पड़ता है जिसके कारण हमारे पास बहुत सारे username और password हो जाते हैं जिसके कारण हमें सभी username और password को याद रखना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए हम Facebook से login कर लेते हैं क्योंकि इससे एक account से multiple website पर account create हो जाते हैं|
आज के दिन में बहुत सारे ऐसे websites open हो रहे हैं जो की ढेर सारे offer provide करने का दावा करते हैं और हमारे id को चुराने की कोशिश करते हैं| इसके लिए वे आपको बोलेंगे की आप अपने Facebook account से login करें और फिर इसे कुछ लोगो के साथ share करें| इससे वे आपके साथ साथ दूसरे लोगो के data को भी चुरा लेते हैं इसलिए ऐसे third party website से दूर रहे जिन्हें आप अच्छे से नहीं जानते हैं|
फेसबुक हैक करने का यह एक सबसे खतरनाक तरीका है। इसे Phishing कहते हैं। इसमें अक्सर होता ये है की फेसबुक की तरह ही दिखने वाला एक नया वेबसाइट बना लेते है। जो Same to Same Facebook की तरह ही दिखता है। और वहाँ जब आप Id और password डालेंगे। तो आप लॉगिन होने के बजाय आपका Facebook id hack हो जाएगा। आप जो भी Email और password उस Third party website (Phishing) पर अपना डिटेल्स डालेंगे।
इसीलिए आप कभी भी किसी भी थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अपना फेसबुक डिटेल्स के साथ Login न हो। आप लॉगिन डिटेल्स डालने से पहले ये चेक कर लें कि जहाँ आप लॉगिन डिटेल्स डाल रहे है वो फेसबुक का ऑफिसियल वेबसाइट ही है।

2-Step Verification का इस्तेमाल करें

यह फेसबुक का सिक्योरिटी के लिए खास फीचर्स है। फेसबुक भी कहता है कि आप अपना फेसबुक एकाउंट का 2-Step Verification ज़रूर On कर दे। इससे यह होगा कि अगर किसी को आपका फेसबुक का पासवर्ड पता भी चल जाएगा। तो फिर भी आपका फेसबुक में login करने के लिए उन्हें एक OTP की ज़रूरत पड़ेगी। वह OTP उस नंबर पर जाएगा। जो आप 2-Step Verification करते समय लगाएंगे। यह फीचर्स आपको फेसबुक के सेटिंग में आपको मिल जाएगा। जहाँ से इसे आप On कर सकते हैं।

Fake Email या fake mobile number से account ना बनायें

आज कल लोग एक से ज्यादा Facebook Account चलाने के लिए Fake mail का उपयोग करने लग गए है। Fake Mail आपको इंटरनेट पर मिल जाएंगे। बहुत सारे वेवसाइट ऐसे mail provide करते है। जिसको हम Temporary Mail भी कहते है। इसमें यह होता है कि कोई भी Online New Temporary mail बनाकर उसी Mail से फेसबुक एकाउंट Create कर लेते हैं। और वह Temporary Mail पर OTP भेजकर Verify कर लेते हैं। और बाद में कोई Hackers Same Mail बनाकर आपके एकाउंट को Forgot Password करके आपका एकाउंट का New Password वे अपने तरीके से Set कर देता है।
इसीलिए आप जब भी Facebook account बनाये हमेशा अपने Phone Number या फिर Gmail से ही बनाये।

Simple Password का इस्तेमाल ना करें

अधिकांश लोग बहुत ही simple password का इस्तेमाल करते हैं जैसे की Iloveyoujaan, 123456. ऐसे password का इस्तेमाल करने से बचें| ऐसे password का इस्तेमाल कभी भी ना करें| इससे यह होता है की कोई भी आपके password को आसानी से guess कर सकता है|
Strong password बनाएं और password ऐसा बनाएं जो की आपके नाम से मिलता जुलता ना हो और कुछ unique हो जिसे कोई भी guess ना कर सके|अगर आपको कोई Strong वाला Password दिमाग में नही आ रहा है। तो आप गूगल में “Strong Password” लिखकर सर्च कर सकते हैं इससे आपके सामने पूरी List आ जाएगी जिससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की strong password कैसे बनाते हैं|

Conclusion and Final Words

तो दोस्तो, मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल काफी ज्यादा पसंद आया होगा।क्योंकि हम इस आर्टिकल में वे सभी बातें बताया हूँ जिससे आपका फेसबुक पूरी तरह से Safe हो जाएगा।। अगर आप ऊपर बताये गए बातों को ध्यान से फॉलो करते हैं। तो मैं guarantee के साथ कहता हूँ। कोई भी हैकर्स आपके एकाउंट को हैक नही कर पायेगा।
और अगर आपको यह लेख “Facebook account को Secure कैसे करें?” अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के साथ सोशलमेडिया पर शेयर जरूर करें। ताकि वे लोग भी इस लेख को पढ़कर अपने फेसबुक को और ज्यादा Secure कर सकें।

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
5 April 2020 at 23:00 ×

NICE BRO!

Congrats bro manishnips.net you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar